-
Mithun Chakraborty Hema Malini Controversy: मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं। आज दोनों ही ऱाजनीति में भी सक्रिय हो चुके हैं। मिथुन और हेमा दोनों एक्टर्स भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े हैं। हेमा मालिनी मथुरा से दूसरी बार लोकसभा सांसद बनी हैं तो वहीं मिथुन ने बंगाल चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। एक बार दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। आइए जानें पूरा मामला:
-
पूरा मामला साल 1988 का है। तब मिथुन चक्रवर्ती औऱ हेमा मालिनी गलियों का बादशाह नाम की फिल्म में साथ काम कर रहे थे। फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी।
-
उन दिनों मिथुन बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे। हेमा का स्टारडम उस वक्त उनसे कम हुआ करता था। फिल्म में दोनों के बीच कई बोल्ड सीन भी फिल्माए गए थे।
-
तब की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डाय़रेक्टर से मिथुन ने कहा था कि हेमा मालिनी के मुकाबले उनके सीन ज्यादा रखे जाएं। उन्होंने कहा था कि हेमा के कुछ सीन आप फिल्म से हटा दीजिएगा।
-
डायरेक्टर संग मिथुन की इस बातचीत का पता जब हेमा मालिनी को चला तो वह काफी नाराज हुईं। उन्होंने और पता किया तो पता चला कि मिथुन के साथ फिल्माए कुछ बोल्ड सीन्स को भी फिल्म से हटा दिया गया है।
-
हेमा मालिनी गुस्से में मिथुन और डायरेक्टर के पास पहुंची और चिल्लाते हुए कहने लगीं कि जब वैसे इंटीमेट सीन फिल्म में रखने नहीं थे तो फिल्माए क्यों। क्या यह एक तरह का शोषण नहीं है?
-
मिथुन और डायरेक्टर ने हेमा मालिनी से कहा कि जिन सीन की फिल्म में जरूरत नहीं लग रही थी उन्हें ही हटाया गया है। इश पर हेमा मालिनी ने कहा कि आप दोनों के बीच की सारी बातचीत मुझे पता है। और मैं ये भी जानती हूं कि मेरे ही सीन क्यों हटे हैं।
-
बाद में हेमा मालिनी ने फिल्म के दूसरे एक्टर राजकुमार से भी इस पूरे मामले की शिकायत की थी। राजकुमार ने भी डायरेक्टर को डांट लगाई थी।
-
उस फिल्म के बाद मिथुन और हेमा मालिनी के बीच लंबे समय तक कड़वाहट बनी रही। हालांकि समय के साथ चीजें सुधरती गईं।